Live 7 Bharat
जनता की आवाज

उत्तराखंड से करोड़ों रुपयों की हुई ठगी, 3,000 किमी दूर ठग को किया गिरफ्तार

- Sponsored -

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में दो साल आम जनता से करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुए ठग को यहां से लगभग 3,000 किमी दूर तमिलनाडु के तंजावुर जिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पौड़ी श्वेता चौबे ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर, 2021 को वादी शूरवीर सिंह भण्डारी, निवासी काला रोड़, श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि अरूण राज चलैल्या ने वादी एवं श्रीनगर के स्थानीय व्यक्तियों एवं व्यापारियों से फर्नीचर एवं अन्य घरेलू समान खरीदने के नाम पर करोडों की धोखाधड़ी की है।

- Sponsored -

उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-94/2021, धारा-406/420 भा0द0वि0 बनाम अरूण राज चलैल्या पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक रणवीर चन्द्र रमोला के सुपुर्द की गयी। काफी प्रयासों के बाद अभियुक्त के तमिलनाडु में होने की जानकारी प्राप्त हुयी। श्रीमती चौबे ने बताया कि अभियुक्त बहुत शातिर किस्म का ठग है, जो लगातार अपने ठिकाने, मोबाइल व आईएमईआई नम्बर बदल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु 5,000/- का ईनाम घोषित किया गया। इसके बारे में जानकारी मिलते ही, बिना समय गंवाये तमिलनाडु के लिये पुलिस टीम रवाना हुयी। उन्होंने बताया कि जनपद पौड़ी से सैकडों कि0मी0 दूर वहां के वातावरण एवं भाषा सम्बन्धी स्वाभाविक कठिनाइ के मध्य, फरार अभियुक्त का पता लगाना पुलिस के लिये चुनौतिपूर्ण कार्य था।

इसके बावजूद गठित टीम द्वारा उक्त ठग अरूण राज चलैल्या को 20 जनवरी की देर रात्रि 2.30 बजे तमिलनाडु राज्य के 2/40 वेल्लालर, थाना तिरिचैतातंबरम, उपखण्ड पाट्टुकताई जिला तंजावुर से स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को पौड़ी लाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि उक्त ठग को पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैथवाल, उप निरीक्षक रणवीर चन्द्र रमोला, मुख्य आरक्षी माजिद खान और आरक्षी हरीश सीआईयू शामिल थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: