- Sponsored -
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना इलाके में चोरों ने एक दुकान से लाखों का माल, एक वैन, बागौर क्षेत्र में घर में सोई महिला के गहने सहित अन्य सामान चुरा लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चित्तौडग़ढ़ जिले के नेवरिया गांव के हस्तीमल बाफना की हमीरगढ़ क्षेत्र में श्री पाईप फैक्ट्री के पास सांवरिया ट्रेडर्स के नाम से हॉलसेल किराणा शॉप है। इस शॉप का रात्रि के समय चोरों ने अंटर लगाकर शटर तोड़ दिया।
- Sponsored -
दुकान में घुसे चोरों ने लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया। चोरी गये सामान में बादाम 25 किलो, काजु 20 किलो, दाख 20 किलो, बादाम पैकैट 15 किलो, केसर 100 ग्राम, रजनीगंधा के डिब्बे-5, जी.एफ. सिगरेट के 5 डन्डे, इलाईची 15 किलो, लुंग 10 किलो, चाय 25 किलो, 50 किलो घी के 5 डिब्बे, बीडी के 27 पुडे एवं बिक्री के15 हजार रुपये, परिवादी का आवश्यक कागजात, आधार कार्ड, पेनकार्ड, वोटिंग आईडी कार्ड रखा पर्स शामिल हैं।
इसके अलावा पास वाली 2 दुकानो की चॉबी और एक वैन भी चोर चुरा ले गये। इसका पता सुबह सात बजे दुकान पहुंचे व्यापारी को चला। इसकी रिपोर्ट हमीरगढ़ थाने में दी गई।
- Sponsored -
Comments are closed.