- Sponsored -
कोल्हापुर: महाराष्ट्र में सतारा जिले के कोयना ंिसचाई बांध क्षेत्र और सांगली जिले के वारना घाटी में मंगलवार पूर्वाह्न 09Þ 47 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई।
सूत्रों के अनुसार भूकंप का केंद्र पश्चिम में कोडोली गांव में कोयना ंिसचाई बांध से 9.6 किमी दूर जमीन की सतह से पांच किमी की गहराई में था। इसके पूर्व आठ जनवरी को कोयना में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये थे। उसकी तीव्रता 2Þ 9 मापी गयी थी।
भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
- Sponsored -
Comments are closed.