Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मनरेगा योजनाओं में गड़बड़झाला, जांच में हुआ खुलासा

बगैर कूप निर्माण के निकल गयी राशि, कई पीएम आवास भी अधूरा

- Sponsored -

IMG 20220105 WA0065

- Sponsored -

गावां/ गिरीडीह: गावां प्रखंड अंतर्गत मंझने पंचायत में बुधवार को गिरीडीह डीआरडीए डायरेक्टर आलोक कुमार ने पीएम आवास, अंबेडकर आवास, मनरेगा योजना का जांच किये। जांच के दौरान मनरेगा कूप बनाये बगैर ही राशि निकाल लेने का मामला सामने आने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि मंझने पंचायत में एक पीएम आवास अधूरा पड़ा था जबकि राशि की निकासी कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि मंझने गांव में कई पीएम आवास अधूरा पड़ा है।वहीं एक आवास को जरूरत से ज्यादा बना दिया गया है, जिससे साबित होता है कि वह व्यक्ति घर बनाने में सक्षम है। जांच में पता चला है कि लाभुक कोलकता में रह कर अपना काम करता है। उन्होंने कहा कि पंचायत सेवक को निर्देश दिया गया है कि अधूरे आवास की ढलाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाये अन्यथा पैसे को खाते में सरेंडर करवाये। सभी लंबित आवासों को 90 दिनों के अंदर पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया। मनरेगा कूप आदि में भी गड़बड़ियां मिली। कई कूप अधूरे पाए गए जबकि राशि की निकासी कर ली गई है। सेरूआ मे पूर्व में भी परियोजना पदाधिकारी द्वारा जांच की गई है। जांच के बाद डीडीसी को रिपोर्ट सौप दिया गया है। डीडीसी से मुझे जांच करने का आदेश मिला है। एक दो दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.