Live 7 Bharat
जनता की आवाज

वन कर्मचारी संघ ने सूत्रीय मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

- Sponsored -

राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ ने अपनी बारह सूत्रीय मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश महामंत्री रामवीर गुर्जर ने बताया सरिस्का वन कर्मचारियों का पिछले दो माह से प्रदेश संभाग स्तर पर धरना प्रदर्शन चल रहा है। उन्होंने कहा की 12 सूत्रीय मांग को लेकर कल सात अक्टूबर को जयपुर संभाग पर धरना दिया जायेगा।

- Sponsored -

उन्होंने कहा की अभी तक सरकार ने कर्मचारियों से किसी भी तरह की कोई वार्ता नही की ओर ना ही कर्मचारियों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा की वन कर्मचारियों की उचित मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए मंत्री को ज्ञापन सोपा। उन्होंने कहा की वन कर्मियों को पटवारी पुलिस ग्राम सेवक की तरह समान वेतन दिया जाए।

ज्ञापन में मांग की कि वन विभाग में आठवीं और दसवीं पास कार्य प्रभारी वन कर्मियो को पूर्व की भांती आयु सीमा और योग्यता में राज्य सरकार के वित विभाग के पत्र के अनुसार वनरक्षक के पद पर समायोजन किया जाए। वन कर्मियो को मैस भत्ता 2200 रुपए दिलवाया जाए।

- Sponsored -

विभाग में कार्यरत कार्य प्रभारी कर्मियो को सेवा नियम के दायरे में लेते हुए अन्य विभागों की तरह पदोन्नति एवं नवीन पद पदनाम सहायक वनरक्षक के पद पर पदनाम दिया जाए।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: