Live 7 Bharat
जनता की आवाज

श्री जगदंबा में राजस्थान ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन की हुई बैठक

- Sponsored -

श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित श्री जगदंबा मूकबधिर एवं अंध विद्यालय में आयोजित राजस्थान ब्लाइंड एंड पैरा जूडो संघ की बैठक में अभ्यजीत को संघ का तकनीकी सचिव चुना गया।

संघ के मुख्य संरक्षक परमहंस स्वामी ब्रह्मदेव के सानिध्य में संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश लखोटिया, महासचिव मालचंद योगी, संयुक्त सचिव हरमिंदर सिंह जाखड़, उपाध्यक्ष डॉ के के जाखड़, सुरजीत कस्वां, पी आर ओ राज कुमार जैन, सदस्य राजाराम ढाका, पूर्णराम घोडेला आदि मीटिंग में उपस्थित रहे।मीटिंग में हनुमानगढ़ से अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी, ब्लैक बेल्ट और एनआइएस के अभ्यजीतसिंह को सर्वसम्मति से तकनीकी सचिव चुना गया।

- Sponsored -

महासचिव मालचंद योगी ने बताया कि वर्ष 2011 में आयोजित जूनियर एशियन जूडो चैपियनशिप लेबनान में अभ्यजीतसिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। वे जूडो में एन आई एस और ब्लैक बेल्ट प्राप्त हैं।

इसी के साथ झुंझुनू के राहुल नायक जो जूडो में ब्लैक बेल्ट प्राप्त है और हाल ही में उन्होंने जूडो नेशनल रैफरी की परीक्षा पास की है, को भी राजस्थान जूडो संघ की तकनीकि कमेटी में रखा गया है।

- Sponsored -

संघ के अध्यक्ष वेदप्रकाश लखोटिया (डीएसपी एसीबी) ने बताया की इन नियुक्तियों से राजस्थान जूडो संघ की तकनीकि कमेटी और मजबूत होगी। इसका जूडो खिलाड़ियों को फायदा होगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: