Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित, पांच सितंबर को होगी परीक्षा

- Sponsored -

गढ़वा: उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने शनिवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में 15वें वित्त आयोग मद के तहत सेवा अनुबंध पर कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक- सह- कंप्यूटर आॅपरेटर के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया के निमित्त लिखित परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पांच सितंबर को गोविंद उच्च विद्यालय में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि पांच सितंबर को कनिय अभियंता एवं लेखा लिपिक- सह- कंप्यूटर आॅपरेटर दोनों पदों के लिए आयोजित की जाएगी। कनीय अभियंता के लिए प्रथम पाली में पूर्वाहन 10:30 से 12:30 बजे तक तथा लेखा लिपिक- सह- कंप्यूटर आॅपरेटर के लिए द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से 4:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही लेखा लिपिक- सह- कंप्यूटर आॅपरेटर के सेवा अनुबंध के मामले में अंतिम मेधा सूची प्रकाशन के पूर्व विषय ज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों से हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण गति की परीक्षा ली जाएगी। टंकण परीक्षा दिनांक 13 सितंबर से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। बैठक में समिति के सदस्यों ने केंद्राधीक्षक एवं पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति, प्रवेश पत्र प्रारूप निर्धारण, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण एवं मूल्यांकन दल के अध्यक्ष एवं सदस्यों की प्रतिनियुक्ति व परीक्षा केंद्र पर सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति समेत अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया। डीसी ने कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नियमावली के अनुरूप परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही परीक्षा स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं शुद्ध पेयजल, लाइटेड रूम, सैनिटाइजेशन, मास्क व थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देष दिया। बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी एसएन उपाध्याय, गढ़वा एसडीओ राज महेष्वरम, श्री बंशीधर नगर एसडीओ, डीआरडीए निदेशक, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय पांडेय आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.