Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मंत्री रामेश्वर उराँव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

लंबित योजनाओं एवं लंबित भुगतान से संबंधित मामलों को ससमय करें निष्पादन : रामेश्वर उरांव

- Sponsored -

IMG 20230929 WA0040
रविकान्त मिश्रा 
सिमडेगाः- वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्यकर विभाग तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड सरकार के  मंत्री रामेश्वर उराँव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के पूर्व उपायुक्त सिमडेगा  अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा एवं अपर समाहर्ता  अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने  मंत्री  का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक के दौरान मंत्री के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन एवं गव्य विकास, मत्स्य, सहकारिता, नगर विकास एवं आवास विभाग, भवन निर्माण, वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिर्वतन विभाग, ऊर्जा, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, राजस्व, पथ निर्माण, कल्याण विभाग, महिला, बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, पेयजल एवं स्वच्छता, जल संसाधन, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण, खान एवं भूतत्व, परिवहन, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, एवं भू-अर्जन से संबंधित कार्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देश की कार्यवाही का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

IMG 20230929 WA0044

 

साथ ही लंबित योजनाओं एवं लंबित भुगतान से संबंधित मामलों को ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन जिला योजना पदाधिकारी द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा दिया गया।

IMG 20230929 WA0043

बैठक में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला परिषद् अध्यक्ष  रोस प्रतिमा सोरेंग, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि  उपेन्द्र श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि  जाॅनसन मिंज, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा  संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा मो० शामी आलम, 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य, वन प्रमंडल पदाधिकारी  अशोक कुमार गुप्ता, परिवहन पदाधिकारी -सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी  ओमप्रकाश यादव, अनुमंडल पदाधिकारी  महेंद्र कुमार, नजारत उपसमाहर्ता -सह- समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो, सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीगण व अन्य उपस्थित थे।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: