- Sponsored -
भुरकुंडा: राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के सयाल डी कोलियरी के माईन 8 के समीप आवासीय कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता सीसीएल बरका-सयाल के क्षेत्रीय अध्यक्ष नगरनाथ पासवान ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित थें। बैठक के पूर्व सर्वप्रथम दिवंगत साथी स्व. जयनारायण बेदिया के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में यूनियन की मजबुती पर बल देते हुए विभिन्न एजेंडो पर चर्चा की गई। साथ ही यूनियन के बरका-सयाल क्षेत्र में खाली पड़े सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से कॉ. सुरेश प्रसाद सिन्हा का चयन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने नवमनोनित सचिव सुरेश प्रसाद सिन्हा को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि आपके सचिव बनने ने बरका-सयाल र्प्रक्षेत्र में यूनियन और मजबुत होगी। मौके पर सुरेश प्रसाद सिन्हा, सुरेश महतो, प्रेमसागर साव, सुरेश कुमार, सुनील कुमार पासवान, आजाद भुंइया आदि मौजूद थें।
- Sponsored -
Comments are closed.