Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

चिकित्सा पदाधिकारी ने टीम गठित कर की जांच

- Sponsored -

भवनाथपुर: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह के द्वारा गठित टीम आयुष डॉ नीतीश भारती के नेतृत्व में शनिवार को भवनाथपुर बस्ती के अमवाडीह टोला पहुंचकर मामले की जांच की। जिसमें टीम ने पाया कि पीड़ित परिवार के घर में ताला लटका रहा है। मृतक दोनों बच्चों के माता-पिता बाहर इलाज कराकर वापस नहीं आये हैं। टीम ने मौके पर उपस्थित पड़ोसी संजय पासवान, दीपक पासवान, कौशिल्या देवी, बसंती कुंअर आदि से घटना के संबंध में पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दोनों बच्चे स्वस्थ थे। मामा के घर से लौटने के बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ी है। आयुष डॉ नीतिश भारती ने बताया कि घर में कोई भी सदस्य के मौजूद नहीं था। पड़ोसी से घटना की जानकारी प्राप्त किया गया। टीम ने आयुष डॉक्टर के अलावे एमपीडब्लू विद्यानंद प्रजापति, बीटीटी धर्मजीत राम, एएनएम अगाथा टोप्पो, सहिया बिमला देवी आदि शामिल थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.