- Sponsored -
JAC ने किया मैट्रिक-इंटर की विशेष परीक्षा पैटर्न में बदलाव
रांची:: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के देखते हुए इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, और विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास कर दिया गया था, लेकिन कुछ विद्यार्थीयों को फेल कर दिया गया था। ऐसे में उन विद्यार्थियों ने जैक के रिजल्ट का विरोध किया वहीं कुछ विद्यर्थी रिजल्ट में प्राप्त अंक से असंतुष्ट थें। जिसके बाद मैट्रिक-इंटर के रिजल्ट से असंतुष्ट और असफल विद्यार्थियों के लिए जैक ने विशेष परीक्षा की तिथि (Date) घोषित कर दिया है।
जैक (JAC) की घोषणा के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा 7 और 8 सितंबर और इंटर की परीक्षा 9, 10 और 11 सितंबर को दो सिटिंग में होगी। इस परीक्षा की खास बात ये है कि यह विशेष परीक्षा ओएमआर (OMR) शीट पर होगी, जिसमें सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। ये परीक्षा 20 अंक की होगी, बाकि के 20 अंक आंतरिक परीक्षा के होंगे। जानकारी के मुताबिक ओएमआर शीट और अटेंडेंस शीट 4-से-5 सितंबर तक संबंधित जिले के डीईओ (DEO) कार्यालय में पहुंचा दी जाएगी।
- Sponsored -
पहली बार OMR शीट पर होगी परीक्षा
- Sponsored -
मैट्रिक और इंटर की विशेष परीक्षा पहली बार ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का कारण कोरोना महामारी है। इसके लिए के एक समीति का गठन कर बैठक किया गया था जिसके बाद ही इस फैसले पर सहमति बनी है।
कब से मिलेगा एडमिट कार्ड
परीक्षा की तिथि के साथ जैक ने मैट्रिक और इंटर के लिए हो रही विशेष परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि भी घोषित कर दी है। परीक्षा फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स जैक की वेबसाइट से 1 सितंबर से मैट्रिक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं इंटर का एडमिट कार्ड तीन सितंबर से डाउनलोड हो सकेगा।
- Sponsored -
Comments are closed.