- Sponsored -
- Sponsored -
कतरास : जोगता थाना क्षेत्र के 22 / 12 बस्ती स्थित एक मस्जिद में शाम के वक्त जोरदार आवाज के साथ जमींदोज होने की सूचना पर स्थानीय लोगो ने आक्रोशित होकर प्रबंधन के खिलाफ गोलबंद होकर विरोध प्रकट करने लगे।घटना से 15 मिनट पूर्व लोग नमाज अदा कर निकले थे कि अचानक जोरदार आवाज के साथ मस्जिद जमींदोज हो गई। मस्जिद के जमींदोज होने से कोई हताहत नहीं हुआ है। जमींदोज होते ही आसपास के ग्रामीण भागे भागे मस्जिद के पास जमा होने लगे। लोग बगल में चल रहे आउटसोर्सिंग के खिलाफ नारेबाजी करते हुये आउटसोर्सिंग बंद कराने निकल पड़े इस अंतराल में जोगता थाना प्रभारी की मुलाकात ग्रामीणों से हो गई जहां ग्रामीणों का नेतृत्व कांग्रेसी नेता अशोक लाल ने किया। जोगता प्रभारी ने ग्रामीणों को आउटसोर्सिंग नहीं बंद कराने की अपील की।मस्जिद जमींदोज के बाद ग्रामीणों में भयंकर रोष देखा जा रहा है प्रबंधन और प्रशासन समय रहते अगर कोई इंतजाम नहीं करती है तो यहां किसी भी स्थिति में कभी भी विस्फोट हो सकता है।
- Sponsored -
Comments are closed.