Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बाजार समीक्षा: खाद्य तेलों में उबाल; दाल और चीनी महंगी

- Sponsored -

नयी दिल्ली :विदेशी बाजारों की तेजी की बदौलत बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में उबाल रहा तथा स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से दाल और चीनी भी महंगी हो गई जबकि अनाज और गुड़ में टिकाव रहा।
तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम आॅयल का अक्टूबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 97 ंिरगिट उछलकर 4754 ंिरगिट प्रति टन पर पहुंच गया। साथ ही, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 1.94 सेंट बढ़कर सप्ताहांत पर 58.75 सेंट प्रति पाउंड रहा। वैश्विक बाजारों की तेजी के साथ ही स्थानीय स्तर पर उठाव भी मजबूत रहा, जिससे बीते सप्ताह घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में उबाल आ गया। सरसों तेल 366 रुपये, वनस्पति तेल 148 रुपये और मूंगफली तेल 147 रुपये प्रति क्ंिवटल चढ़ गये जबकि सोया रिफाइंड 219 रुपये उतर गया। वहीं, सूरजमुखी तेल और पाम आॅयल में टिकाव रहा। सप्ताहांत पर सरसों तेल 20146 रुपये, मूंगफली तेल 18681 रुपये, सूरजमुखी तेल 17435 रुपये, सोया रिफाइंड 15751 रुपये, पाम आॅयल 13113 रुपये और वनस्पति तेल 14138 रुपये प्रति क्ंिवटल पर रहा।
दाल-दलहन : बीते सप्ताह उठाव में तेजी रहने से दाल-दलहन के बाजार में मजबूती देखी गई। सप्ताहांत पर मसूर दाल 700 रुपये, मूंग दाल 200 रुपये और अरहर दाल 100 रुपये महंगी हो गई जबकि चना दाल 100 रुपये और उड़द दाल के भाव 50 रुपये कम हो गये। हालांकि चने के भाव स्थिर रहे। सप्ताहांत पर चना 4850-4950, दाल चना 6000-6100, मसूर काली 8600-8700, मूंग दाल 8400-8500, उड़द दाल 9600-9700, अरहर दाल 9050-10050 रुपये प्रति क्ंिवटल रही।
अनाज : उठाव सुस्त रहने से बीते सप्ताह अनाज के बाजार में टिकाव रहा। सप्ताहांत पर गेहूं और चावल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़े रहे।
सप्ताहांत पर अनाज (भाव प्रति क्ंिवटल) : गेहूं दड़ा 2100-2120 रुपये और चावल : 2450-2550 रुपये प्रति क्ंिवटल पर रहा।
चीनी-गुड़ : आलोच्य सप्ताह मीठे के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। उठाव तेज होने से चीनी 40 रुपये प्रति क्ंिवटल चढ़ गई जबकि मांग सुस्त होने से गुड़ 50 रुपये प्रति क्ंिवटल सस्ता हो गया।
सप्ताहांत पर चीनी एस. 3550-3650, चीनी एम. 3800-3920, मिल डिलीवरी 3390-3490 और गुड़ 3900-3950 रुपये प्रति क्ंिवटल पर रहे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: