- Sponsored -
समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना अंतर्गत कल्याणपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 समर्था पोखरा टोला निवासी 36 वर्षीय दिलीप राय को अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया। यह
घटना पुरुषोत्तमपुर गांव में तीन वटिया मोड़ पर सुबह 7 से 7:30 बजे हुई। बताया जाता है कि सुबह दिलीप अपनी पत्नी के साथ गंगा स्नान करने जा रहे थे।उनका पहले से कुछ अपराधी पीछा कर रहे थे। वे जैसे ही पुरुषोत्तमपुर में तीन वटिया के पास पहुंचे अपराधियो ने उन पर गोली चला दी। जो उनके बाएं पंजरा में लगी। जिससे वे जख्मी हो गए। उसके बाद उन्हें उपचार के लिये परिजन बेगूसराय ले गए।
- Sponsored -
Comments are closed.