Live 7 Bharat
जनता की आवाज

समस्तीपुर में बैल चोरी के आरोप में एक की पीट-पीटकर हत्या

- Sponsored -

समस्तीपुर: जिले में एक बार भीड़ ने कानून हाथ में लेते हुए एक शख्स को पीट पीट कर मार डाला मृतक पर बैल चोरी का आरोप लगाया गया है। उसके तीन साथी भागकर जान बचाने में कामयाब रहे वरना उन्हें भी भीड़ मार देती। घटना विभूतिपुर प्रखंड के चकहबीब गांव की है। पुलिस गांव में पहुंच गई है। घटना के बाद गांव से बड़ी संख्या में लोग फरार हैं। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक और एक मोबाइल भी बरामद की है। बाइक और मोबाइल मृतक पशु चोर की बताई जा रही है। मरने वाले चोर की सुबह तक पहचान नहीं हो पायी है। पिटाई के दौरान फरार तो लोगों की तलाश की जा रही है। उनके मिलने पर सच्चाई सामने आएगी।घटना के संबंध में बताया गया है कि बीती रात चार पशु चोर चकहबीब गांव में पहुंचे। उसके बाद सुखलाल सहनी की एक जोड़ी बैल चुरा ले जाने लगे। गांव में किसी की नींद खुल गई तो चोरी पकड़ी गई। हल्ला होने पर जुटे ग्रमीणों ने चोर को खदेड़ना शुरू किया, जिसके बाद तीन भाग गए जबकि एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी। भीड़ में शामिल लोगों ने उसे इतना पीटा कि मौत हो गई।
बताया गया है कि ग्रामीणों की पिटाई से चोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और लाश अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर गांव में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने घटना स्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं। चोर के परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस उन तीनों को भी खोज रही है जो घटना के वक्त मृतक के साथ थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: