- Sponsored -
वाराणसी : रोहनिया थाना अंतर्गत अवलेशपुर निवासी दो भाइयों के बेटे ने लगाया पुलिस पर पैसा लेने और मारपीट का आरोप
दो पक्षों में अगर विवाद हो रहा तो मामला पुलिस तक पहुंचता है फिर आप मान कर चलिए विवाद का निपटारा होने पर पुलिस को पैसा तो देना पड़ेगा ऐसा ही वाक्या सामने नजर आ रहा मामला 2020 एक जमीन को लेकर दो भाई का आपसी विवाद चल रहा था
थाना रोहनिया अंतर्गत अवलेशपुर निवासी शिव मूरत व मनोज कुमार पुत्र स्वर्गी सरजू और शिव मूरत के बेटे अनिल कुमार द्वारा पुलिस के ऊपर आरोप लगाया है कि आज से 2 साल पहले सी ओ ऑफिस, थाना रोहनिया प्रभारी, वह चौकी आखरी प्रभारी ,को 80.000 हजार रुपया दिया गया है आज तक मामले का निस्तारण नहीं किया गया जहां तक मीडिया से बात अनिल कुमार के परिवार से हुई तो पता चला अनिल के बड़े पिता मनोज कुमार पुलिस विभाग को पैसे देकर दबाव दिलाया था कुल 300000 लाख रुपए कल फाइनल हुआ था जबकि दोनों भाई का बराबर बराबर शेयर होता है एवं उसके खाते थे ढेर लाख रुपए और मनोज कुमार पर डेढ़ लाख अनिल का आरोप है कि अखरी चौकी पर जबरजस्ती सुलह समझौता मेरे पिताजी से किया किंतु फिर भी दोनों लोग नहीं मानते हैं आज भी झगड़ा हो रहा है और थाना तक बात फिर जा रहा है मगर पुलिस एक भी नहीं सुन रहा है क्या फिर दोबारा पुलिस को पैसा देना पड़ेगा
देखा जाए तो रोहनिया थाना दोनों परिवार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया गया है जबकि पुलिस पर आरोप लग रहा है कि ₹80000 लिया गया है जिसका प्रमाण लिखित रूप से दर्शाता है कि पुलिस को दिया गया है मनोज कुमार के परिवार के तरफ से लिखित दिया गया है जिस पर जबरजस्ती पुलिस ने समझौता भी कराया!
जबकि अनिल कुमार रोजाना पुलिस की सहायता हेतु आवेदन कर रहा है मगर रोहनिया पुलिस अनिल कुमार का मदद नहीं करना ऐसे में कभी ना कभी अनहोनी या बड़ी घटना घट सकती है जिसका जिम्मेदार जिले का प्रशासन होगा!
- Sponsored -
Comments are closed.