- Sponsored -
बच्ची के रोने की आवाज पर पहुंचे ग्रामीण, अस्पताल पहुंचाया, बच्ची स्वस्थ:-
- Sponsored -
लोयाबाद। जहां एक ओर सरकार पूरे देश में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की मुहिम चला बेटियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि समाज के साथ देश का उत्थान हो सके। वही आज भी कुछ कुंठित विचारधारा के लोग समाज और सरकार की मुहिम के लिए अभिशाप बने हुए है। ताजा तरीन मामला धनबाद के लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा का है। जहां रविवार को एक मां ममता को शर्मसार कर बेटी को अभिशाप मानकर झाड़ियों में फेक दिया। झाड़ियों में से बच्ची की रोने की आवाज़ जब एक युवक को सुनाई पड़ी तो उसकी खबर पर ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों में एक युवक बच्ची को गोद मे उठा लिया और करकेन्द स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बच्ची स्वस्थ बताई जा रही। दो किलो उसका वजन है।अस्पताल की नर्सेस ने उसे दूध भी पिलाया। बच्ची की खबर सुनकर गोद लेने वाले कई दावेदार अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं। वही नवजात बच्ची को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। कोई लोकलाज के भय से किसी द्वारा किया गया कृत बताया जा रहा है,तो कोई अधिक लड़की होने को कारण बता रहा हैं।सूचना पर लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की है।थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि बच्ची को चाइल्ड हेल्फ़ वेलफेयर सोसाइटी को सुपर्द किया जाएगा।वहां से जिन्हें एडॉप्ट करना है कर सकेंगे।हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद सीडब्लुसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी बच्ची मिलने के मामले मे सज्ञान लेते हुए लोयाबाद थाना प्रभारी से बच्ची को सौपने के लिये संपर्क किया है।
- Sponsored -
Comments are closed.