- Sponsored -
बुल्धाना/नागपुर : महाराष्ट्र के बुल्धाना जिले में समृद्धि राजमार्ग परियोजना में मजदूरों को लेकर जा रहे एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 मजदूरों की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि लोहे की छड़ों से लदा हुआ ट्रक बुल्धाना में सिंधखेद राजा गांव के पास समृद्धि राजमार्ग पर हादसे का शिकार हो गया।
सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य जख्मी हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल लोगोंं को दूसरे शहरों में रेफर किया जा रहा है।
घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोग दुर्घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने राहत तथा बचाव कार्य में काफी मदद की। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच जारी है। हादसे में मारे गए मजदूरों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
- Sponsored -
Comments are closed.