Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

महाजन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर

- Sponsored -

फोटो संख्या 5 – तैयारी में जुटे कृष्ण भक्त
पाकुड़: भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी धुमधाम से मनाये जाने को लेकर जिले में तैयारी जोरों पर है। जिला मुख्यालय के कालीभसान पोखर स्थित इस्कॉन मंदिर, मदन मोहन मंदिर, हिरानंदपुर स्थित मंदिर के अलावे जिले के ग्रामीण इलाको में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। मंदिरो की साज सज्जा के साथ ही पूजा अर्चना को लेकर कृष्ण भक्त अपने अपने स्तर से तैयारी में रविवार को दिनभर जुटे रहे। जिला मुख्यालय के कालीभसान स्थित इस्कॉन मंदिर में आगामी 30 अगस्त को मंगल आरती, दर्शन आरती, गुरू पूजा, कृष्ण कथा, महाभिषेक का आयोजन किया जायेगा। जन्माष्टमी को लेकर फलों एवं मिठाई की दुकानो में भी कृष्णभक्त खरीददारी के लिए पहुंचने लगे है। महाजन्माष्टमी को लेकर मिठाई दुकानो में अनेको प्रकार की मिठाईयां बनायी जा रही है। मिठाई दुकाने जहां सजधज कर तैयार है तो श्रद्धालु भी अपने अपने तरीके से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना को लेकर तैयारी में जुटे हुए है। कोविड को ध्यान में रखकर मंदिरो में सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करने की भी व्यवस्था की गयी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.