- Sponsored -
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन में माफिया से मुक्त जमीन पर बनाए जाने वाले मेघदूत वन का भूमिपूजन किया।
श्री महाकाल लोक के द्वितीय चरण के अंतर्गत मेघदूत वन बन रहा है। भूमाफिया से मुक्त भूमि का उपयोग महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल लोक की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए होगा।
राज्य सरकार ने माफ़ियाओं के विरुद्ध अभियान में ये भूमि भूमि मुक्त कराई है। मुक्त हुई लगभग सात एकड़ शासकीय भूमि की अनुमानित क़ीमत 69 करोड़ रुपए है। प्रशासन ने भूमाफ़िया द्वारा बनाईं 187 दुकानों और गार्डन को ध्वस्त किया था।
मेघदूत वन के अंतर्गत 11.36 करोड़ रुपए की लागत से इस भूमि पर उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा एक शहरी वन क्षेत्र विकसित किया जाएग। इसमें 650 वाहनों की पार्किंग एवं ई-वाहन हेतु चार्जिंग व्यवस्था होगी। मेघदूत वन में प्रवेश क्षेत्र, हरियाली क्षेत्र, पैदल मार्ग, बैठने के साथ, भोजनालय एवं नदी के किनारे सुन्दर वातावरण तैयार होगा। नदी के किनारे के कटाव को रोकने के लिए, मियाबाकी वन तकनीक के साथ विभिन्न 55 प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। यहां योग करने के लिए स्टेज भी निर्मित किया जाएगा।
- Sponsored -
Comments are closed.