Live 7 Bharat
जनता की आवाज

माफिया अतीक के भाई अशरफ का साला गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड में था एक लाख का इनामी सद्दाम

- Sponsored -

1200 675 19629418 thumbnail 16x9 breakबरेली के एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने माफिया अशरफ के साले सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि सद्दाम से अशरफ और अतीक अहमद के कई राज खुल सकते हैं।

प्रयागराज के पूर्व माफिया अतीक और अशरफ के साले सद्दाम को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था। इस मामले में गुड्डू बमबाज अभी भी फरार चल रहा है। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।

- Sponsored -

अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ मार्च 2023 में बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में धोखाधड़ी जलसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि सद्दाम गैंग बनाकर बरेली में रह रहा है। वह जेल में बंद अपने बहनोई अशरफ और अतीक को सुविधाएं मुहैया कराता है। इस मामले में एडीजी पीसी मीना ने सद्दाम की गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। इसके बाद उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई। पिछले दिनों पुलिस ने उसके प्रयागराज स्थित मकान पर धारा 82 का नोटिस लगाया था । आरोपी लगातार फरार चल रहा था। एसटीएफ उसे दिल्ली से लाकर बरेली के विथरी चैनपुर थाने में दिया।

दिल्ली- मुंबई में ठिकाने बदल रहा था सद्दाम
सद्दाम के पिछले दिनों दुबई के फोटो वायरल हुए थे। अफवाह थी कि सद्दाम देश छोड़कर दुबई भाग गया है। इसके कुछ दिन बाद फिर पता चला कि नेपाल में रह रहा है। लेकिन वह दिल्ली और मुंबई में ही ठिकाने बदलकर रह रहा था। इस मामले का एक और मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज फरार चल रहा है। उसके खिलाफ बिथरी पुलिस ने पिछले दिनों गैर जमानती वारंट जारी कराया था। वारंट प्रयागराज स्थित उसके घर पर चस्पा किया गया है। लेकिन आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: