Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मध्य प्रदेश: सुवासरा की पहली पसंद पर्यावरण प्रेमी विनय जांगिड़ शर्मा

मध्यप्रदेश की सुवासरा विधानसभा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है..

- Sponsored -

मध्यप्रदेश की सुवासरा विधानसभा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.. मौजूदा विधायक हरदीप डंग चुनावी यात्रा पर क्षेत्र में निकले हुए हैं और उन्हे जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है…जनता उनसे हिसाब मांग रही है..दूसरी तरफ वहां एक नाम तेजी से लोगों के बीच में है यूवा नेता विनय जांगिड़ शर्मा का वे आए दिन लोगों के बीच में जाते हैं और उन्हे भारी जनसमर्थन मिल रहा है.. कर्मठ समाजसेवी युवाओं के शुभचिंतक विनय जांगिड़ को उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए भारत सरकार के पर्यावरण विभाग में सदस्य बनाया है. विनय जांगिड़ सामाजिक कार्यों एवं युवाओं के हितों के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं और युवाओं के बीच उनकी छवि बहुत प्रतिष्ठित हैं। विनय जांगिड़ लाखों घरों में प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश थैला देकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक बहिष्कार के सपने को साकार कर रहे हैं। और हर घर तुलसी घर घर तुलसी के संदेश से पर्यावरण प्रेम को अपने क्षेत्र के जन- मानस तक पहुंचाने जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य इनके प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है..

 

- Sponsored -

विनय जांगिड़ जी बचपन से ही देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति के लिए आगे रहे हैं। विनय जांगिड़ शर्मा भाजपा युवा मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर दायित्व संभाल चुके हैं। पर्यावरण प्रेमी विनय आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पॉपुलर सिंगर अनु मलिक के संगीत के माध्यम से लोगों को पलास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और उसको बहिष्कार करने की बात कहीं उनके ऐसे ही विकास कार्यों को देखकर सरकार ने उनको पर्यावरण मंत्रालय में सदस्य बनाया है…
इसी साल मध्य प्रदेश में चुनाव होने हैं. और लोगों का मौजूदा विधायक के खिलाफ रोष इशारा कर रहा है कि सुवासरा की जनता हरदीप डंग के कामों से खुश नहीं है.. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस से बीजेपी में आए डंग के साथ बीजेपी शीर्ष नेतृत्व जाता है.. या अपनी सामाजिक कार्यों से लोकप्रिय हो रहे विनय जांगिड़ शर्मा को इस बार मैदान में उतारा जाएगा. इस बात की चर्चा सुवासरा में तो जोर-शोर से चल रही है..

 

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: