Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बेटियों को सम्मान देने में असफल साबित हुई मध्यप्रदेश सरकार : कमलनाथ

- Sponsored -

भोपाल:मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के बहाने मध्यप्रदेश सरकार को घेरते हुए आज कहा कि राज्य सरकार बेटियों को सम्मान देने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।
श्री कमलनाथ ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट ने एक बार फिर प्रदेश सरकार के तमाम दावों व सुशासन की पोल खोल कर रख दी है। मध्यप्रदेश मासूम बच्चियों से दुष्कर्म में वर्षों से देश में अव्वल है, उस पर लगा यह दाग अभी भी बरकरार है।
उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के मुताबिकÞ आदिवासी वर्ग और दलितों के खिलाफ अत्याचार में भी मध्यप्रदेश एक बार फिर देश में शीर्ष पर आया है। वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में एससी-एसटी वर्ग के खिलाफ मामलों में 9.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आत्महत्या के मामले में भी मध्यप्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार के पिछले 16 वर्षों के विकास और सुशासन के दावों की हकीकत है। आज मध्यप्रदेश में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियों को सबसे ज्यादा सुरक्षा व सम्मान की आवश्यकता है। भााजपा सरकार जनता को गुमराह करने के लिए इनका मंचों पर पूजन करती है, लेकिन इन्हें सुरक्षा देने में असफल है। सरकार को इस रिपोर्ट के बाद अपनी नाकामी स्वीकारते हुए प्रदेश की जनता और महिलाओं से माफी मांगना चाहिए। जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई कर प्रदेश के माथे पर वर्षों से लगे इस दाग को धोने के लिये कड़े कदम उठाना चाहिये।
गरिमा

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: