Live 7 Bharat
जनता की आवाज

फिल्मी स्टाइल में लुटेरों ने दो ट्रक चालकों को लूटा

- Sponsored -

सरायकेला: खरसावां स्थित श्री सीमेंट कंपनी से सीमेंट लेकर लोहरदगा के लिए जा रहे दो ट्रकों को अज्ञात लुटेरों द्वारा फिल्मी स्टाइल तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बीते रविवार की देर रात सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नदी पुलिया के समीप घटी उक्त घटना के संबंध में भुक्तभोगी जेएच19ए-7925 ट्रक के चालक अगनु लोहार ने बताया कि वर्तमान से सीमेंट लोड कर लोहरदगा के लिए चला। इसी क्रम में संजय नदी पुलिया से ठीक पहले एक व्यक्ति को सड़क के बीचो बीच लेटा हुआ पाया। जिसके बाद एक अन्य व्यक्ति आकर उसे लातों से मारते हुए उठाने का नाटक करने लगा। अगनु ने बताया कि सड़क पर शराबी को लेटा हुआ समझकर उसने गाड़ी रोक दी। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति आकर उसकी कनपटी में पिस्तौल हटाते हुए पैसा लूट लिया। और गाली गलौज करते हुए जल्दी से भाग जाने की धमकी दी। इसी क्रम में एक अन्य जेएच19ए-3625 संख्या की ट्रक सीमेंट लोड किए पीछे आकर रुकी। जिसके बाद लुटेरों ने उसके चालक अनवर खाँ को भी लूटा। मौके पर अनवर द्वारा रास्ते में खाने-पीने के पैसे मांगने पर तथाकथित लुटेरों ने पिस्तौल दिखाते हुए बिना किसी से कहे जल्दी से यहां से भाग जाने को कहा। हालांकि इस मामले में भुक्तभोगियों द्वारा पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। परंतु फिल्मी स्टाइल में घटे इस घटना को लेकर रात्रि परिवहन करने वाले ट्रक चालक सशंकित देखे जा रहे हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: