Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सिमडेगा में लव जेहाद:युवक ने नाम एवं धर्म बदल कर युवती से किया शादी , अब 13 वर्षीय छोटी बहन के साथ कर डाला दुष्कर्म

- Sponsored -

Ravikant Mishr

सिमडेगा :ज़िले में लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है जहां एक मुस्लिम युवक के द्वारा बोलबा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव की युवती से अपना नाम एवं धर्म बदलकर अपने प्रेम प्रसंग के जाल में में फंसा लिया । जिसके कुछ दिनों बाद लड़की गर्भवती हो गई और जिसके बाद महिला को इस बात की जानकारी हुई लेकिन लोकलज्जा के डर के कारण मामला शांत रहा। मामले का खुलासा तब हो सकी जब युवती की छोटी 13 वर्षीय किशोरी बहन के साथ उसके पति के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया इस मामले तत्काल उक्त युवती ने सिमडेगा महिला पुलिस को आपबीती बताई ।

- Sponsored -

युवती द्वारा बताया गया कि ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मतरामेटा निवासी मोहम्मद नईम के द्वारा 2017 उसके साथ नाम संदीप कुमार बताकर प्रेम प्रसंग में अपने प्रेम जाल में फांस लिया और उसके साथ प्रेम विवाह किया । इस बीच युवती गर्भवती हो गई तो उसे अपने घर ले आया और इसी बीच ती को युवक किए असली धर्म एवं नाम के बारे में पता चला लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी और समाज के लोग लज्जा के भय के कारण वो किसी को नहीं बताई । इसी बीच उसका 4 साल के पुत्र साथ वे लोग रह रहे थे । इसी बीच 19 जुलाई 2022 को युवती की छोटी बहन को उसके पति द्वारा बहला – फुसलाकर बोलबा से कर ले आया और उसे अपने किसी साथी के घर में 3 दिनों तक रखा और इसी बीच उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और इस दौरान अश्लील फोटोग्राफ खींचकर उसे ब्लैकमेल करता रहा । इस मामले में उसकी छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन को इसकी जानकारी दी जिसके बाद बड़ी बहन थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की ।

. हालांकि इस मामले पर सिमडेगा महिला थाना थाना में मामला दर्ज कर लिया गया, महिला थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध मामले में अग्रतर कारवाई करते हुए गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।IMG 20220723 WA0549

- Sponsored -

वहीं सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि
ने कहा लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है एक मुस्लिम युवक एक हिंदू लड़की को अपना नाम बदलकर प्रेम जाल में फांस कर शादी की साथ ही मौका मिलते ही उसकी नाबालिग बहन को भी दुष्कर्म का शिकार बनाया, यह निन्दनीय है । प्रशासन अविलंब आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे । ऐसी घटना से आपसे सौहार्द का वातावरण दूषित होता है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और बुद्धिजीवियों को आगे आनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना घटे ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: