Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पंजाब में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें, 11 बजे तक करीब 18 फीसद वोटिंग

- Sponsored -

चंडीगढ़/जालंधर: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है और लोगोंं में काफी उत्‍साह है। अब तक करीब 18 फीसद मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें दिख रही हैं। कुछ जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी से देर से मतदान शुरू होने की खबरें भी मिली हैं। राज्‍य में मतदान सुबह ठीक आठ बजे शुरू हुआ। राज्‍य की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए आज को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। राज्य के 2.14 करोड़ मतदाता कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए कर्मियों का दल बूथों पर सुबह ही पहुंच गए और पूरे राज्‍य में मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। बूथों और इसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। पंजाब मेंं विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब तेजी आ रही है। 11 बजे तक करीब 18 फीसद मतदान होने की खबर है।
बठिंडा में एक पोलिंग बूथ पर मनप्रीत सिंह बादल के नाम की वोटर पर्ची जारी किए जाने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर शिअद प्रत्याशी स्वरूप चंद सिंगला ने कार्यकर्ताबओं के साथ दाना मंडी में विरोध किया और इसके खिलाफ जिला चुनाव अधिकारी को भी शिकायत की है।
पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्‍नी डा. नवजोत कौर सिद्धू ने भी मतदान किया। अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू ने डा. नवजोत कौर सिद्धू के साथ एयरपोर्ट रोड स्थित मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
लोंगोवाल में ईवीएम खराब, मतदान रुका: संगरूर जिले सुनाम विधानसभा हलका के लोंगोवाल के शहीद भाई मती दास सरकारी सीनयिर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर- 58 की पोलिंग मशीन अचानक से खराब हो गई। मशीन खराब होने के कारण मतदान का काम रुक गया। हलका सुनाम से अकाली दल (अ) के उम्मीदवार अमृतपाल सिंह सिद्धू अपना मतदान बूथ पर करने पहुंचे थे, लेकिन मशीन खराब होने के कारण उनके सहित अन्य मतदाता इंतजार में खड़े रहे। करीब एक घंटा तक मतदान प्रक्रिया प्रभावित रही, जिस कारण मतदान केंद्र पर वोटरों की कतारें लगी रहीं।पंजाब में अब तक कुल 7.5 फीसद मतदान हुआ है। मतदान आठ बजे शुरू हुआ था और दो घंटे में 7.50 फीसद औसत मतदान हुआ है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में मतदान किया। उन्‍होंने मतदाताओं से अपील की, कि वे धर्म और जाति की सोच से ऊपर उठकर पंजाब के हित में मतदान करें।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.