- Sponsored -
- Sponsored -
सोनाहातू:लोहरा समाज समान्यवन समिति, सोनाहातू के सदस्यों ने झारखण्ड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के आवास पर मुलाकात कर लोहरा समाज की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान लोहरा (खतियानधारी) जाति को जाति प्रमाण-पत्र निर्गत होने में ही रही कठिनाइयों पर विस्तृत चर्चा हुई। ज्ञात हो कि लीपिय त्रुटियों के कारण लोहरा समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई बार जाति प्रमाण-पत्र निर्गत भी नहीं हो पाता है। सुदेश कुमार महतो ने लोहरा समाज के सभी समस्याओं के निराकरण के लिए समन्वयन समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया।पूर्व उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा के पटल पर लोहरा समाज की समस्याओं को कई बार रखा है लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। मौके पर सोनाहातू के प्रमुख रमेश चंद्र लोहरा, लोहरा समाज समान्यवन समिति के अध्यक्ष लील मोहन लोहरा,सचिव हाशधन लोहरा, कोषाध्यक्ष शर्मा लोहरा,सह सचिव हाशधन लोहरा, सीनुवा लोहरा, घासीराम लोहरा,बीरेंद्र लोहरा, धनंजय लोहरा, रितेश कुमार,बुधराम लोहरा, सदानंद लोहरा, मधुसूदन लोहरा, अनुरोध लोहरा,शैनाथ लोहरा आदि मुख्य रुप से मौजदू रहें।
- Sponsored -
Comments are closed.