लोहरदगा-लातेहार सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़, राइफल के साथ कई राउंड गोलियां बरामद
- Sponsored -
कयूम खान
लोहरदगाः झारखंड के लोहरदगा और लातेहार जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च आपरेशन के दौरान शुक्रवार को पुलिस और माओवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई।पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मुठभेड़ आधे घंटे तक चली, जिसमें दोनों ओर से देढ़ सौ राउंड से अधिक गोलीबारी हुई है। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों व पठारी क्षेत्र का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। लातेहार के केदली और लोहरदगा जिले के लावापानी के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई। यह पूरा इलाका घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों वाला है, जो लोहरदगा-लातेहार जिले से के सीमावर्ती इलाके हैं।
इंसास राइफल, कारतूस समेत कई समान बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से एक 5.56 एमएम के इंसास राइफल बरामद किया है। इसके साथ ही घटनास्थल से पिस्टल, भारी मात्रा में गोली, 13 आईईडी, 187 डेटोनेटर, 40 प्रेशर सिरिंज, 7 किलो विस्फोटक, हैंड ग्रेनाइड, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं।पुलिस ने मुठभेड़ की इस घटना में माओवादी कमांडर रविन्द्र गंझू के शामिल होने की बात कही है। पूरे इलाके में सीआरपीएफ के साथ-साथ झारखंड जगुआर और जिला बल के जवान शामिल हैं।बीते 10 फरवरी से लातेहार और लोहरदगा जिले में लगातार मुठभेड़ की घटना हो रही है। फिलहाल लोहरदगा और लातेहार जिला पुलिस संयुक्त होकर ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। पूरे क्षेत्र में अभी भी भारी संख्या में जवान मौजूद हैं। लोहरदगा एसपी प्रियंका मीना के मुताबिक नक्सलियों के विरूद्ध अभी लगातार कार्रवाई की जाएगी।
- Sponsored -
Comments are closed.