Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

खाली पड़ी जमीन पर आम बागवानी योजना का लाभ लें ग्रामीण : संजीव सरदार

- Sponsored -

जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के रसुनचोपा पंचायत अंतर्गत रसुनचोपा गांव में प्रधान मांझी के जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मनरेगा से लिये गये आम बागवानी में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बतसैर अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार एवं उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत उपस्थित थे। जिन्होंने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की, जिसके पश्चात उपस्थित 112 महिला पुरुषों ने एक-एक कर सभी आम के पौधे लगाये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ग्रामीण मनरेगा के आम बागवानी योजना का लाभ लें इसके लिए ग्रामीण अपने खाली पड़े जमीन का उपयोग बागान के रुप में कर सकते हैं। मनरेगा योजना से पांच वर्ष तक बागवानी के रखरखाव वह देखभाल कर तैयार किया जाता है। पांच वर्ष बाद यह योजना एक बेहतर आय का साधन बनेगा, बागवानी से फल बिक्री कर रोजगार कर सकेंगे। इस योजना में मजदूरों को भी समय समय पर रोजगार मिलेगा। इसलिए सभी से अपील है कि वह योजना का लाभ लें इसके लिए पंचायत या प्रखंड कार्यालय मे आवेदन कर सकते हैं। उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने कहा कि मनरेगा रोजगार का एक बेहतर योजना है। इस योजना से जुड़कर लोग साल भर रोजगार कर सकते हैं। योजना मे प्रत्येक परिवार को साल में एक सौ दिन रोजगार देने का प्रावधान है। इस अवसर पर बीडीओ इम्तियाज अहमद, माझी परगना महाल के तरफ पारगाना सुशील हांसदा, मुखिया संजय सरदार, एपीओ अखिलेश कुमार, सहायक अभियंता अभिषेक नंदन, ग्राम प्रधान शशोधर हांसदा, कनीय अभियंता कौशलेंद्र कुमार एवं जेम्स हांसदा, रोजगार सेवक सुखदेव हेंब्रोम, मिताली मंडल, रितू राउत, ईश्वरलाल सरदार आदि उपस्थित थे।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.