Live 7 Bharat
जनता की आवाज

गोली लगने से विधायक प्रतिनिधि के बाडीगार्ड की मौत

- Sponsored -

मेदिनीनगर: जिले के विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि इद्रीस हवारी के प्राइवेट बाडीगार्ड खादिम रसूल को कल देर शाम साढ़े सात बजे गोली लग गई। गोली सिर में लगी है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन मेदिनीराय मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इद्रीस हवारी अपनी गाड़ी से विश्रामपुर बस स्टैंड पहुंचे। यहां वे गाड़ी से उतरकर कई लोगों से बात करने लगे। इसी बीच गाड़ी से गोली चलने की आवाज आई। उन्होंने देखा तो उनके प्राइवेट बॉडीगार्ड खादिम रसूल घायल पड़े हैं। आनन-फानन में उन्हें विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है। खादिम रसूल के हाथ को छेदते हुए गोली माथे में लगी थी। वह विश्रामपुर दर्जी मुहल्ला निवासी गुलाम रसूल सौदागर के पुत्र थे। वह इद्रीश का लाइसेंसी राइफल लेकर बतौर प्राइवेट बाडीगार्ड साथ में चलता था। उधर, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने इद्रीस हवारी के लाइसेंसी राइफल को जब्त कर लिया है। घटना के बाद अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की बात फैली। हालांकि बाद में पता चला कि गलती से निकली राइफल की गोली बाडीगार्ड के माथे में जा घुसी। सदर मेदिनीनगर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बातचीत में कहा कि बाडीगार्ड की गलती से राइफल से गोली चल गई।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: