लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में कुसुमाही रेलवे साइडिंग पर रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से आए अज्ञात अपराधियों ने झामुमो बालूमाथ के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रखंड अध्यक्ष को इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेजा। लातेहार सदर अस्पताल में डा. श्रवण महतो ने श्री खान को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर आए छह अपराधियों ने साइडिंग पर मौजूद दिलशेर खान पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। घटना की जानकारी मिलते ही लातेहार से सत्तारूढ़ दल के विधायक वैद्यनाथ राम भी अपने समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और हालत का जायजा लिया। प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या के बाद सदर अस्पताल परिसर स्वजनों की चीत्कार से गमगीन हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों में घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोग इस घटना को कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं।
Comments are closed.