Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

लालू ने कभी भी मर्यादा-अनुशासन का पालन नहीं किया, पुत्र भी उन्हीं की राह पर: सुशील

- Sponsored -

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल(राजद)के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सार्वजनिक जीवन में कभी भी मर्यादा तथा अनुशासन का पालन नहीं किया और उनके बेटे भी उन्हीं की राह पर हैं।
श्री मोदी ने शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “लालू प्रसाद ने सार्वजनिक जीवन में कभी मर्यादा-अनुशासन का पालन नहीं किया, इसलिए आज उनकी पार्टी और परिवार में मर्यादाएँ टूट रही हैं। बेटे उन्हीं की राह पर हैं। उन्होंने कहा ,पहले पार्टी के सीनियर नेताओं के रहते राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना कर और अब बड़े बेटे को महत्व न देकर क्या लालू प्रसाद ने किसी स्थापित मर्यादा का पालन किया । भाजपा सांसद ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने बोलने और लोगों से संवाद करने की वही शैली अपनाई, जिससे उनके पिता लोकप्रिय हुए । तेज प्रताप भी अपने लोगों के बीच ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं । इससे जिनको तकलीफ हुई होगी, वे उन्हें किनारे करने की जोड़-तोड़ कर रहे हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.