Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

लालजी यादव मामले की सीबीआई जांच के लिए हाइकोर्ट पहुंची प्रदेश यादव महासभा

- Sponsored -

रांची: नावा बाजार के दारोगा लालजी की आत्महत्या पर मचे बवाल के बीच इस मामले की सीबीआई जांच के लिए प्रदेश यादव महासभा ने हाई कोर्ट का रुख किया है। प्रदेश यादव महासभा के प्रधान महासचिव रामाशीष यादव ने हाईकोर्ट में पीआइएल के लिए गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार से विचार विमर्श किया। अब राजीव कुमार उच्च न्यायालय में इस पीआइएल की पैरवी करेंगे।
प्रदेश यादव महासभा के प्रधान महासचिव रामाशीष यादव ने बताया कि लालजी यादव बेहद मिलनसार युवा पुलिस अधिकारी थे। उनकी आत्महत्या करने की कहानी किसी को पच नहीं रही है। सीबीआई जांच से ही यह खुलासा होगा कि उनकी मौत की असली वजह क्या है!इसलिए समाज के दवाब पर हमने न्याय के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
इन्होंने कहा कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य तथा मृतक के परिजनों के बयान कुछ और ही कहानी कह रहे हैं। ऐसे में न्याय का तकाजा है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो। जो पलामू पुलिस नहीं कर सकती।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.