Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

कुंदा, प्रतापपुर व कान्हाचट्टी में अखंड हरिकीर्तन का हुआ आयोजन

- Sponsored -

चतरा/कान्हाचट्टी/प्रतापपुर/कुंदा: शनिवार को जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के कंदरी, कुंदा के महादेव मठ तथा प्रतापुपर के जोयोगिआरा पंचायत अंतर्गत खरैया में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल मठ महरानी मंदिर परिसर में आयोजित हरिकीर्तन का उद्घाटन जिप सदस्य प्रतिनिधि सह समाजसेवी अरूण कुमार सिंह के द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया। बताया गया कि हरिकीर्तन कार्यक्रम शंकर पांडेय के द्वारा लगातार 24 घंटे के उपरांत रविवार को हवन पूजन व आरती के साथ विधि विधान के साथ समापन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय सिंह,रणविजय सिंह, मुखिया युगेश यादव, शिवननंदन प्रसाद यादव, धीरन यादव, राजकिशोर यादव, लक्ष्मी साव, शशि कुमार सिंह अन्य शामिल हैं। इवहीं कुंदा प्रखंड के पर्यटक स्थल महादेव मठ में कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शनिवार को शुरू हो गया। मंदिर पुजारी नंदकिशोर वैद्य, उदयनाथ मिश्रा व संजीत कुमार मिश्रा के द्वारा संयुक्त रुप से विघिपूर्व महादेव मठ मंदिर के नदी से जल भरवाया गया, जहां से कलश धारी कुंदा नगर का भ्रमण कर महादेव मठ मंदिर पहुंचकर कलशों को स्थापित किया। इसी प्रकार प्रतापपुर प्रखंड के जोयोगिआरा पंचायत अंतर्गत खरैया गांव में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। अखंड कीर्तन आचार्य अनिल पाठक के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कराया जा रहा है। अखंड कीर्तन के सदस्य विकास कुमार ने बताया कि कीर्तन समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण करते हुए भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। कीर्तन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अजय यादव, सचिव नरेश यादव, मनीष यादव, कल्याण कुमार, शैलेश कुमार, धीरेंद्र कुमार, कौशल कुमार, अभय कुमार, अशोक कुमार, सुरेंद्र शर्मा, रामनिवास कुमार, जयप्रकाश कुमार, धनंजय कुमार व निरंजन कुमार लगे थे।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.