Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

कोविंद ने कुशीनगर हादसे पर दुख व्यक्त किया

- Sponsored -

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री कोविंद ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का दु:खद समाचार सुनकर व्यथित हूँ। इस दर्दनाक हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया में बुधवार देर रात एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कुएं का स्लैब टूटने से 13 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोगों घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुयी है। मरने वालों में महिलायें, लड़कियां और बच्चे शामिल हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.