- Sponsored -
- Sponsored -
धनबाद गया रेलखण्ड के कोडरमा स्टेशन पर बुधवार को निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा के नेतृत्व में आरक्षी वाई के शर्मा, आरक्षी प्रीति कुमारी, आरक्षी किरण कुमारी तथा आरक्षी साधना कुमारी द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर चार पर गश्ती किया जा रहा था। उसी दरमियान करीब 11 बजे गाड़ी संख्या 18626 आकर रुकी। उक्त गाड़ी के कोच संख्या एस ई-148412 को चेक करने पर सीट के नीचे एक लाल रंग का पिट्ठू बैग पाया गया। जिसे संभवतः छुपा कर रखा गया था। उक्त बैग के विषय में आसपास के यात्रियों से पूछने पर किसी ने उसपर अपना दावा नहीं किया। उक्त बैग की जांच करने पर उसमें विभिन्न ब्रांड के कई अंग्रेजी शराब के बोतल बरामद किए गए। उक्त बैग को गाड़ी से उतारकर गवाहों के समक्ष निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा के द्वारा जब्ती सूची बनाया गया और उसको रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया। जिसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया जाएगा।
- Sponsored -
Comments are closed.