Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

केकेआर ने मुंबई को सात विकेट से हराया

- Sponsored -

नई दिल्ल: आईपीएल 2021 के 34वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अबू धाबी में हुई। इस मैच में केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए और कोलकाता को 156 रनों का लक्ष्य दिया। जीत के लिए मिले लक्ष्य को केकेआर ने 14.4 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं यूएई लेग में ये मुंबई इंडियंस टीम की लगातार दूसरी हार रही। इस मैच में मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई, लेकिन वो भी टीम की हार को बचा नहीं पाए। केकेआर के बल्लेबाजों के सामने मुंबई के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस दिखे। केकेआर की जीत में टीम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी की बड़ी भूमिका रही। शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता को तेज शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए तीन ओवर में 40 रन जोड़े। जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल को 13 रन पर आउट करके कोलकाता को पहला झटका दिया। वेंकटेश अय्यर ने 53 रन की पारी खेली और बुमराह की गेंद पर आउट हुए तो वहीं कप्तान मोर्गन भी 7 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। राहुल त्रिपाठी ने टीम के लिए नाबाद 74 रन जबकि नीतिश राणा ने नाबाद 5 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा और क्विंटन डिकाक ने मुंबई को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा को 33 रन पर आउट करके सुनील नरेन ने मुंबई को पहला झटका दिया। सूर्यकुमार यादव इस मैच में फेल रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए। डिकाक 55 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। ईशान किशन को लाकी फर्ग्यूसन को 14 रन पर आउट किया। कीरोन पोलार्ड 21 रन बनाकर रन आउट हुए। क्रुणाल पांड्या 12 रन बनाकर आउट हुए। सौरव तिवारी 5 और एडम मिलने 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.