- Sponsored -
कन्नूर : केरल के थालास्सेरी जिले के पास पूनोल में सोमवार तड़के एक अज्ञात गिरोह के किए हमले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ता की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान न्यू माहे के समीप स्थित पूनोल निवासी के हरिदासन (54) के रूप में हुई है, जो पेशे से एक मछुआरा है। उसके परिवार में पत्नी मिनी के अलावा दो बेटियां हैं।उन्होंने बताया कि हरिदास पर उस समय हमला हुआ जब वह मछली पकड़कर घर लौट रहा था। जब वह अपने घर पहुंचने ही वाला ही था , तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। हरिदास की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने थालास्सेरी को-आॅपरेटिव अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित दिया।
माकपा के सूत्रों ने कहा है कि गत सात फरवरी को पूनोल के एक मंदिर में आयोजित समारोह के दौरान माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच एक कहा-सुनी हुई थी और संदेह है कि हत्या उसी की परिणति है।माकपा के जिला सचिव एम वी जयराजन ने हमले के पीछे आरएसएस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है।
- Sponsored -
Comments are closed.