- Sponsored -
खूंटी: जिले के तोरपा थाना अंतर्गत चुरगी मोड़ के पास खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चुरगी मोड़ के सामने बुधवार की सुबह करीब नौ बजे एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। इसी स्थान पर 25 अगस्त को सड़क दुर्घटना में राउरकेला के एक व्यवसायी की पत्नी और दो बच्चों के साथ मृत्यु हो गई थी। वहीं 13 सितंबर को हुई दुर्घटना में आर्मी के एक जवान की मृत्यु हो गई थी। इस दिन तोरपा में चार दुर्घटना घटी थी। इसके बाद खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को दुर्घटना वाले स्थानों में सड़क की जांच कर दुर्घटना घटने के कारणों की जांच करने का निर्देश दिया था।
- Sponsored -
Comments are closed.