Live 7 Bharat
जनता की आवाज

खलारी: मोहन नगर दुर्गा मंडप में जलाभिषेक अनुष्ठान का हुवा आयोजन

- Sponsored -

IMG 20230529 WA0007

- Sponsored -

खलारी/डकरा: मोहन नगर स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा की रविवार को जेष्ठ मास के अष्ठमी तिथि को पूरे विधि विधान से 142 वाँ जलाभिषेक कर वस्त्र परिधान बदली की गई एवं शृंगार किया गया। यह धार्मिक अनुष्ठान हर महीना शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि को की जाती है, गर्मी के दिनों में जेष्ठ वैशाख के महीने में प्रति दिन सन्ध्याकालीन आरती में अन्य भोग के साथ शरबत का भोग लगा कर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता है। श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होती है तो वे पहले ही अपने नाम से इस अनुष्ठान के लिए दुर्गा पूजा कमिटी से सम्पर्क कर समय ले लेते है। ताकि उनका अंश माता के पूजा अर्चना में लग सके।
इस कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी रामनरेश पांडे, पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्णा चौहान, अशर्फी राम, प्रदीप ठाकुर, माली देवेंद्र मालाकार, मुन्नु शर्मा, अरुण चौहान अभिषेक चौहान, रमेश चौहान, दिलीप पटेल, कृष्णा चौधरी, अजय चौहान, मन्तोष चौहान, आलोक चौहान, भरत कुमार, भीष्म चौहान, दीपक चौहान सहित महिलाएं उपस्थित रहीं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: