- Sponsored -
- Sponsored -
खलारी/डकरा:पीएलएफआई संगठन के चर्चित नक्सली कृष्ण यादव उर्फ सुलतान जी पर खलारी थाना क्षेत्र के राय कोलयरी साइडिंग में कृष्णा यादव व मोहन यादव के द्वारा गोली चलाने व लेवी की मांग किये जाने के आरोप में वांक्षित अपराधी कृष्णा यादव उर्फ सुलतान जी पिता स्व रामजी यादव पर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी शिविल कोर्ट राँची के द्वारा सरेंडर नही करने पर खलारी महाबीर नगर पानी टंकी के पास स्तिथ बने घर में खलारी थाना में पदस्थापित एसआई बाजो रजक,एसआई संदीप कुमार ने ढोल बजाकर कृष्णा यादव घर मे इस्तेहार चिपकाया गया। कृष्णा यादव पर कांड संख्या 147, 148, 353, 149, व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। जिसे लेकर खलारी पुलिस ने शिविल कोर्ट के जारी आदेश का पालन करते हुऐ बताया कि जल्द ही सरेंडर करें नही तो खलारी में बने आवास पर कुर्की किया जायेगा।
- Sponsored -
Comments are closed.