Live 7 Bharat
जनता की आवाज

खलारी: केडीएच विश्रामालय परिसर में वाटर फिल्टर प्लांट का हुआ उद्घाटन

- Sponsored -

IMG 20230604 WA0005

- Sponsored -

खलारी/डकरा: एनके एरिया के अंतर्गत केडीएच विश्रामलय परिसर में शनिवार को वाटर फिल्टर प्लांट का उद्घाटन हुआ। एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार के द्वारा फीता काटकर वाटर फिल्टर प्लांट का उद्घाटन किया गया। ज्ञात हो इस वाटर फिल्टर प्लांट का निर्माण सामाजिक नियमित दायित्व के तहत करवाया गया है। वही वाटर फिल्टर प्लांट के शुरू होने से कॉलोनी वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पाएगा। इस दौरान केडीएच पीओ जे अब्राहम, एसओसी सुजीत रंजन, सुजॉय चटर्जी, अभय वर्मा, आरकेएमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, अमर भूषण सिंह, निखिल अघोरी, प्रकाश गहलोत, एलएन राणा ,राघवेंद्र गांधी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: