Live 7 Bharat
जनता की आवाज

खलारी: डीआईजी अनूप बिरथरे ने खलारी डीएसपी कार्यालय का किया निरीक्षण

हत्या,सड़क लूट कांड,डकैती, छिनतई सहित अन्य मामलों को जल्द निष्पादन करने का दिया आदेश

- Sponsored -

IMG 20230606 WA0001

 

- Sponsored -

खलारी/डकरा:डीआईजी रांची रेंज अनूप बिरथरे ने खलारी डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। खलारी पहुंचने पर सार्जेंट के नेतृत्व में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे पूर्व डीआईजी ने खलारी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति,खलारी सिमेंट फैक्ट्री की स्थिति सहित यहां जमीन संबंधी बातों की जानकारी लिया। वहीं खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी, खलारी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर फरीद आलम,मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह,थाना प्रभारी चान्हो रंजय कुमार,थाना प्रभारी माण्डर विनय कुमार यादव ने उनका स्वागत करते हुए कार्यालय ले गये। निरीक्षण के क्रम में उन्होने डीएसपी कार्यालय के जर्जर हो रहे भवन को देखा भी देखा। पिछले 13 वर्षो से डीआईजी लेवल का निरीक्षण लम्बित था। पिछले साल दो बार सिर्फ ग्रामीण एसपी ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण में सड़क लुट कांड,डकैती,छिनतई,हत्या आदि मामलों पर फोकस करने के साथ ही वर्ष 2017-18 में दर्ज मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया है। इस दौरान सभी थाना प्रभारी को केस डिस्पोजल करने का टार्गेट दिया। साथ ही अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले लोग व आम जनता से बात करने और अच्छे से व्यवहार करने का निर्देश दिया। नक्सलवाद पर भी वार्ता कर कारवाई करने की बात कही।अंत में खलारी थाना के नये भवन सहित एसडीपीओ ऑफिस व उसके आवास के भेजे गये प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी लिया। साथ ही कहा कि खलारी में नये थाना भवन व एसडीपीओ ऑफिस व आवास का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जायेगा। निरीक्षण करने के बाद अपराहन साढ़े तीन बजे वापस लौट गये।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: