- Sponsored -
- Sponsored -
खलारी/डकरा: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एनके पिपरवार के जवानों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षा रोपण का कार्यक्रम किये। सीआईएसएफ के टीम ने पुरनाडीह स्तिथ नीलाम्बर पीताम्बर सनसाईन इंग्लिश मीडियम स्कूल में पर्यावरण दिवस के अवसर पर कई फलदार पौधे लगये गए। इस दौरान सीआईएसएफ सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार एस, उप कमांडेंट मृत्युंजय स्वामी व स्कूल निदेशक अनिता एक्का ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किये। इस दौरान सीआईएसफ सीनियर कांमाडेट संदीप कुमार एस ने कहा कि 1973 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की। और इसी दौरान बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन घोषित किया गया है जो कि प्लास्टिक कचरे के निपटारे का समाधान खोजने पर बल दिया गया। प्लस्टिक से होने वाले खतरे के बारे में लोगों को जागरूक करना व प्रदूषण से मुक्ति पानी के लिए उचित व्यवस्था तलाशने की जरूरत है। पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल में आज हमने फलदार वृक्षों को लगाया है। मौके पर निरीक्षक एम के चौहान,,के के धोष, विकास कुमार,उप निरीक्षक डीके चौधरी के साथ सीआईएसफ के अन्य 36 जवान के आलावा क्युआरटी टीम उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.