Live 7 Bharat
जनता की आवाज

खलारी: मैकलुस्कीगंज के जंगलों में चल रहे अवैध उत्खनन का सीआईएसएफ ने किया उदभेदन

- Sponsored -

 

- Sponsored -

IMG 20230615 WA0001 IMG 20230615 WA0004

डकरा। सीआईएसएफ जवानों के द्वारा सीसीएल एनके एरिया रोहिणी परियोजना के पीछे जंगल में अवैध कोयला उत्खनन का उदभेदन किया गया। सीआईएसएफ जवानों में बताया कि बुधवार की शाम मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र में अवस्थित रोहिणी आउटपोस्ट को दूसरे जगह शिफ्ट करने को लेकर जगह का चयन को किया जा रहा था। इसी बीच धूप टोला के जंगल साइड 500 मीटर के दायरे में दर्जनों अवैध सुरंग बनाकर बड़ी मात्रा में कोयला उत्खनन किया जा रहा था। सीआईएसएफ जवानों को देखकर कोयला निकालने वाले लोग भाग गए। उक्त स्थल से 4 टन कोयला बरामद किया गया। इस अवैध उत्खनन संबंध में सीआईएसएफ के कमांडेंट के द्वारा। रांची के सीनियर एसपी एवं ग्रामीण एसपी एवं स्थानीय थाना को दूरभाष पर जानकारी दे दी गई है। सीआईएसएफ ने बताया कि अवैध उत्खनन एरिया हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है लेकिन आउटपोस्ट बनाने को जगह चयन के दौरान यह मामला उजागर में आया। सुरंग को देखने से प्रतीक होता है कि चार पांच साल से लोग इस स्थल में अवैध खनन कर कोयला निकाल रहे हैं। उधर मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी जंग बहादुर सिंह ने बताया कि जिस जगह अवैध खनन की सूचना मिली है पहले वह खलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता था। पिछले एक डेढ़ माह से मैकलुस्कीगंज थाना में शामिल करने का अधिसूचना जारी गया है। उन्होंने कहा अवैध खनन करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।अवैध उत्खनन के उदभेदन में सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार एस, डिप्टी कमांडेंट उपेंद्र,निरीक्षक विकास कुमार,एनके चौधरी के अलावे क्यूआरटी टीम एवं 150 की संख्या में बल सदस्य मौजूद थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: