Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कार्तिक-कियारा की ‘सत्यप्रेम की कथा’ का नया गाना ‘पसूरी नू’ जारी, अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने दी आवाज

कार्तिक-कियारा की ‘सत्यप्रेम की कथा’ का नया गाना ‘पसूरी नू’ जारी, अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने दी आवाज

- Sponsored -

SatyaPrem Ki Katha Song Pasoori Nu Out jpg 1

- Sponsored -

‘Satyprem Ki Katha’ के निर्माताओं ने नये गाने ‘पसूरी नू’ का टीज़र जारी किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हिस्सा ले रहे हैं। कार्तिक ने गाने का टीज़र साझा करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “ग्लोबल हिट को फिर से जीने का मौक़ा! सत्तू: एक प्रेम कथा के पवित्र प्रेम को अरिजीत सिंग की आवाज़ के जादू की छूट मिलती है। पसूरी नू गाना कल रिलीज़ हो रहा है।”

पाकिस्तानी गायक अली सेठी और शेय गिल के द्वारा गाए गाने ‘पसूरी’ ने 2022 में धूम मचाई थी।
गाने के टीज़र में कार्तिक और कियारा मिलती-जुलती कपड़ों में नज़र आ रहे हैं, और यह पुनर्सृजित संस्करण अरिजीत सिंग और तुलसी कुमार द्वारा गाया गया है। संगीत रोचक कोहली और अली सेठी द्वारा है। गाने के बोल गुरप्रीत सैनी और अली सेठी ने दिए हैं।
हाल ही में, ‘Satyaprem Ki Katha’ के निर्माताओं ने फिल्म के ट्रैक्स का पर्दाफाश किया, जिसमें ‘नसीब से’, ‘आज के बाद’, ‘गुज्जू पटाखा’ और ‘सुन सजनी’ शामिल हैं। समीर विद्वान्स द्वारा निर्देशित और नदियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नामाह पिक्चर्स के निर्माण में, इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हैं। यह फिल्म एक्टर के द्वारा दूसरी सहयोगी होगी ब्लॉकबस्टर ‘भूल भुलैया 2’ के बाद, जिसका रिलीज़ 2022 में होना था। ‘Satyprem Ki Katha’ 29 जून को थिएटर में रिलीज़ होगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: