- Sponsored -
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की अटकलों को खारिज करते हुए आज कहा कि राज्य के चुनाव में अब कम समय बचा है और वे यहां से ध्यान नहीं मोड़ना चाहते।
श्री कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर उनसे कहा है कि वे मध्यप्रदेश नहीं छोड़ना चाहते।
उन्होंने कहा कि वे मध्यप्रदेश नहीं छोड़ेंगे। यहां के चुनाव में कम समय बचा है। वे ये जिम्मेदारी नहीं छोड़ना चाहते।
- Sponsored -
राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के संबंध में श्री कमलनाथ ने कहा कि उनकी इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात हुई है। श्री गहलोत ने कहा कि उन्होंने तो बैठक बुलाई थी, कुछ लोगों ने अनुशासनहीनता की है तो उनको कारण बताओ नोटिस जारी हो गए है।
इसी क्रम में श्री कमलनाथ ने कहा कि पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट दे दी है।
- Sponsored -
Comments are closed.