- Sponsored -
- Sponsored -
खलारी/डकरा:मिनी लंदन के नाम से मशहूर मैक्लुस्कीगंज के पावन धरती व दामोदर नही तट की धरा में प्रत्योक वर्ष के भांति इस वर्ष भी गंगा दशहरा मेला का आयोजन किया गया। गंगा दशहरा मेला के मुख्यातिथि के रूप से उपस्थित बिगन सिंह भोगता,व विशिष्ट अतिथि पश्चिमी जिला परिसद सदस्य सरस्वती देवी,विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा मौजूद थे। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने मेला में आये हज़ारो के भीड़ को संबोधित करते हुये कहा कि दामोदर नदी तट के पावन धरा में संस्कृति व संस्कार का समागम देखने को मिलता है। हमारा संस्कृति जो सत्य है संतान है, जो कण कण कंकर को भी पूजते है,हम नदी की जल धारा को पूजते आ रहे है। हमे अपनी संस्कति और सभ्यता पर गर्व है। इसी संकृति सम्भयत के कारण जगह जगह जल मिल जाता है,जगह जगह छाया मिल जाता है। और मेला हमे रिश्तों को जोडने का सिख देता है। वही गंगा दशहरा मेला दूर दराज से लपरा,मायापुर, खलारी, राय, मुरपा, सीरम,डुमरो, निंद्रा,चँदवा,दुल्ली, केडल, चान्हो सहित अन्य जगहों से लगभग हज़ारो की संख्या में मेला घूमने आये। हज़ारो की भीड़ और लोगो मे मेला घूमने का उत्सह में मैकलुस्कीगंज पुलिस मुस्तैद दिखी।गंगा दशहरा मेला का मंच संचालन रामलखन गंझू ने किया। वही मेला के संचालन में अध्यक्ष अनन्त मुण्डा,उपाध्यक्ष मनीष भगत,सचिव रविन्द्र मुंडा,कोषाध्यक्ष विशेश्वर मुंडा, उपसचिव रामधारी गंझू,ग्राम प्रधान हरि पहान, बिनय खलखो, अमृत भोगता,शशि प्रासाद साहू, प्रभाकर गंझू,शिवनारायण लोहरा,हेमलाल गंझू,रामधारी गंझू,कुलदीप साहू सहित अन्य बड़ी संख्या में संचालन समिति का योगदान रहा।
- Sponsored -
Comments are closed.