- Sponsored -
बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में एक प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सिंघापुरवा गांव निवासी योगेश कुमार सोनकर (22) डिगीहा मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। रविवार देर रात योगेश बाइक से घर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में उसने एक ग्रामीण और उसकी छह वर्षीय बेटी को लिफ्ट दे दिया।
आसाम रोड पर पेट्रोल टंकी के निकट नानपारा की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही योगेश, मासूम बच्ची समेत तीन की मौत हो गई। मासूम बच्ची और मृतक ग्रामीण की पहचान नहीं हो सकी है।
- Sponsored -
Comments are closed.