Live 7 Bharat
जनता की आवाज

22 दिन पहले हुई थी शादी -पति-पत्नी ने जहर खाया, दोनों की मौत

- Sponsored -

अलवर :राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
पुलिस के अनुसार मृतक के भाई ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कानपुर में नौकरी करता है। 15 जुलाई की रात को 11 बजे कानपुर से घर आया था। थोड़ी देर ही हुई थी भाई नेमीचंद बाहर आकर मेरी चारपाई के नीचे गिर गया। कुछ बोलता उससे पहले ही हम समझ गए कि जहरीला पदार्थ खा लिया। तुरंत उसे अस्पताल लेकर आए। अंदर से मां उठकर आई। नेमींचद के कमरे में गए तो उसकी पत्नी सोनू भी बैड पर बेहोश थी। फिर दोनों को अस्पताल लेकर गए। नेमीचंद की मालाखेड़ा के अस्पताल में मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी सोनू ने अलवर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया।
मृतक दंपत्ति ने 22 दिन पहले ही लव मैरिज की थी। महिला उत्तराखंड की है। परिवार में आपसी मनमुटाव के कारण वे 10 दिन पहले ही माता-पिता से अलग रहने लगे थे। अब तक जहर खाने के कारणों का पता नहीं लगा है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: